कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज के दो रोवर्स का राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु चयन होने पर प्राचार्य प्रो.सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में उनका अभिनंदन किया गया। रोवर रितिक कुमार माण्डैया एवं भवानी शर्मा का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि रोवर्स लीडर प्रो.शीशराम यादव एवं कपूरचन्द वर्मा का भी इस उपलब्धि में विशेष योगदान है। प्राचार्य ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताय कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए राजस्थान से सन 2018 से 2021 के मध्य तेरह रोवर्स का चयन हुआ। महाविद्यालय के तीन रोवर्स कुमार गौरव, रितिक कुमार माण्डैया तथा भवानी शर्मा 2018 में निपुण पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात 2019 में राज्य पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें अंकों के आधार पर दोनों रोवर्स का चयन हुआ है। इस दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.उर्मिल महलावत, प्रो.मधु नागर, प्रो.सुरेश कुमार यादव, प्रो.रघुवीर सिंह, प्रो.विजय सिंह यादव, प्रो.सीमा पंत, प्रो.नीरु, प्रो.प्रभात शर्मा, प्रो.सुबिता चौधरी, प्रो.बाबूलाल मीणा, प्रो.देशराज यादव, प्रो.हरिराम धनेटिया, प्रो.मालीराम मीणा, प्रो.चन्दमोहन राजोरिया, प्रो.रामपाल मीणा, प्रो.रविन्द्र कुमार, प्रो.अशोक कुमार, प्रो.पदमा मीणा, प्रो.सुमन पूनिया, प्रो.ज्योति पाठक, प्रो.योगेश कुमार आदि ने खुशी जताते हुए दोनों छात्रों को बधाई दी।
2023-10-13