कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के बानसूर रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के झगड़ेत कलां ग्राम निवासी नरसीराम (65) पुत्र बहादुर सिंह शुक्रवार शाम को बाइक पर सवार होकर बानसूर रोड़ पर गुजर रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने तुरंत उसे राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया है।
2023-10-13