किया दावा- पटेल की होगी बड़ी जीत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आनंद पंडित (स्वतंत्र पत्रकार)
विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न स्थानों पर घोषित किए गए भाजपा प्रत्याशियों का विरोध प्रतिद्वंदी दावेदारों द्वारा लगातार किया जा रहा है। कोटपूतली में भी दावेदार भाजपा नेता मुकेश गोयल व उनके समर्थकों द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध किया जा चुका है, किन्तु फिलहाल सभी स्थानों पर विरोध का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। अब भाजपा ने अपने घोषित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास शुरु कर दिया है। इन सबके बीच शनिवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टोंक-सवाईमाधोपुर के सांसद चौ.सुखवीर सिंह जौनापुरिया कोटपूतली पहुंचे। उन्होंने कोटपूतली में घोषित भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल को लेकर कहा कि पटेल कोई नया चेहरा नहीं है। वे पहले भी दो-तीन चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें कामयाबी नहीं मिली, वो अलग बात है, लेकिन क्षेत्र में उनकी पैठ है। रही बात विरोध की तो मैने खुद टिकट घोषित होने से पहले कोटपूतली आकर सभी दावेदारों से बात की थी और सभी ने एक स्वर में लोकल व्यक्ति को ही टिकट दिए जाने की मांग की थी। कोटपूतली से मुझे भी चुनाव लड़ाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन मैंने साफ इंकार कर दिया था। मेरी भी इच्छा थी कि कोटपूतली में स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट मिले और वैसे ही हुआ, यह कोटपूतली के हित की बात है।
मैने की थी पटेल की पैरवी
जौनापुरिया ने साफ कहा कि हंसराज पटेल को टिकट दिए जाने की पैरवी मैने भी की थी। कोटपूतली में अधिकांश चुनावों में भाजपा की हार हुई है। इसीलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर अन्य बड़े नेताओं से कहा कि हंसराज पटेल को टिकट दिए जाने से कोटपूतली में अबकी बार भाजपा भारी मतों से विजयी होगी। क्योंकि, कोटपूतली गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। जब मैने जयपुर ग्रामीण से लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो मुझे भी कोटपूतली से 55 हजार वोट मिले थे। जौनापुरिया ने कहा कि मैंने पार्टी से गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में समाज के दावेदारों को प्राथमिकता देने की मांग की है। अबकी बार पूरा गुर्जर समाज भाजपा को ही वोट देगा और कोटपूतली में पटेल को हर समाज से समर्थन मिलेगा। जिस कोटपूतली को भाजपा डी ग्रेड का मानती है, उसे ए-ग्रेड में लाया जाएगा।
खुद ने किया विस चुनाव लडऩे से इंकार
सांसद जौनापुरिया को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ाए जाने की खबरों को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे विधानसभा का चुनाव नहीं लडऩा चाहते। देवली-उनियारा, टोंक आदि क्षेत्रों से चुनाव लड़ाए जाने की खबरों पर जौनापुरिया ने कहा कि मैं लोकसभा का दावेदार हूं और जनता मुझे सांसद के रुप में ही देखना चाहती है। इस चुनाव में जहां भी जरुरत होगी, वहां जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मागूंगा, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को और अधिक मजबूती मिल सके।
Share :