कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले की पनियाला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध चेजा-पत्थर से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर उनके चालकों को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि गश्त करती हुई पुलिस टीम बखराना स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास पहुंची तो सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती नजर आई, किन्तु चालक सामने पुलिस को देख ट्रैक्टर को छोड़ भागने लगा। आखिरकार, पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। ट्रॉली अवैध चेजा-पत्थरों से भरी हुई थी। चालक के पास पत्थरों के संबंध में कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार जाट पुत्र शीशपाल निवासी रामसिंहपुरा, कोटपूतली को अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार कर पत्थर समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। दूसरी कार्रवाई भी बखराना गांव के पास ही हुई। यहां से पुलिस ने नरसिंह पुत्र कैलाशचंद गुर्जर निवासी ढ़ाणी कांकरिया तन खेड़ा निहालपुरा, थाना सरुंड को गिरफ्तार कर अवैध पत्थरों से भरी उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
2023-10-29