पांच मोटरें सहित अनेक कीमती सामान उड़ा ले गए चोर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड के पास स्थापित कचरा संग्रहण केन्द्र से मोटी चोरी हो गई। चोर कचरा प्लांट से 5 बड़ी मोटरें सहित अनेक तरह का कीमती सामान चुरा ले गए। जानकारी के मुताबिक, कचरा संग्रहण केन्द्र पर नगर परिषद्, कोटपूतली द्वारा लिगेसी वर्क नामक कंपनी को पॉलीथिन व मिट्टी अलग-अलग करने का ठेका दिया गया है। कंपनी ने संग्रहण केन्द्र पर स्थापित प्लांट में मशीनें, मोटरें, पट्टे, फिटिंग्स, पुलिया व रोल आदि लगा रखे हैं। प्लांट के केयरटेकर सुनील कुमार जाट निवासी रोहतक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अज्ञात चोर प्लांट से थ्री फेस की 5 बड़ी मोटरें, एक कनवेयर, 10 रोल, 5 स्पंडल बैरिंग, विद्युत केबल व एमसीबी बॉक्स आदि निकाल ले गए। कोटपूतली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।