कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को कोटपूतली के बानसूर रोड़ स्थित श्री जयसिंह गौशाला में गौ सेवा की गई। जिला संयोजक अनमोल गोयल ने कहा कि गाय की पूजा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। जिससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। नगर मंत्री हर्षित सोनी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने 6 वर्ष की आयु में ही गायों को चराना शुरु किया था। इस दौरान नगर अध्यक्ष डा.घनेश गौड, संयोजक विशाल शर्मा, नरेंद्र लादी, भीमसिंह पायला, देवेंद्र आर्य व सोनू सोनी आदि मौजूद रहे।
2024-01-13
c7qnn9
zio3a2
m0pxh5
7jlhj7
bfcpes
99a9dg
p8kdre