कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पनियाला थाना पुलिस ने चालक का अपहरण कर डंपर लूट ले जाने के मामले में विगत 9 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में सम्पत्ति संबंधी मुल्जिम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी नेमसिंह व डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 9 वर्ष पहले अज्ञात बदमाशों ने एक डंपर को रुकवाकर बंधक बना लिया और उसके हाथ-पांव बांधकर एक सूनसान जगह पर पटककर डंपर लूट ले गए थे। मामले में पुलिस तीन आरोपी सलीम उर्फ मूसा, हबीब उर्फ हब्बी, मुबीन उर्फ मुब्बी उर्फ काना को गिरफ्तार कर चुकी है। अब प्रकरण में लिप्त चौथे आरोपी कासम पुत्र इलियास मेव निवासी गुवारका थाना तावडू जिला नूंह-मेवात को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
2024-01-13
nad5c9
d6lj0h
1zjoro
zhtcxn
9n9vdl
qpu8wm
v5segi