अधिकारियों के साथ नगर परिषद क्षेत्र का किया सघन निरीक्षण
सफाई में मिली खामियां तो नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के अधिकांश इलाकों में व्याप्त गंदगी को लेकर कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद नगर परिषद् नींद से जाग गई है। दो दिन पहले हुई मीटिंग में दिए गए सख्त हिदायत के बाद शहर के अनेक इलाकों में सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को स्वयं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सुबह 8 बजे ही निरीक्षण पर निकल गई। हांलाकि, इसकी सूचना पहले ही नगर परिषद् को मिल गई थी और इसी कारण कलेक्टर के दौरे वाले इलाकों में पहले ही सफाई का काम शुरु करा दिया था। कलेक्टर ने एडीएम योगेश कुमार डागुर व एसडीएम मुकुट सिंह के साथ सबसे पहले शहर के गढ़ कॉलोनी में पहुंचकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर नगर परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने उन्हें सीवरेज कार्य में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे व तोड़ी गई सडक़ों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर नगर परिषद पार्क पहुंची। वहां बंद पड़े फव्वारों को चालू कराने, पार्क में पड़े कबाड़ को हटवाकर पूरे पार्क व अन्य स्थानों की सफाई कराने की हिदायत दी। कलेक्टर ने पार्क के समीप मौजूद सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी मिली। इस पर संचालक एजेंसी लोक सुलभ संस्थान को नोटिस जारी करने व निर्धारित शर्तों के अनुसार सफाई के लिए पाबंद करने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर परिषद् के डम्पिंग यार्ड, चतुर्भुज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण करते हुए पनियाला में प्रस्तावित जिले के मिनी सचिवालय के लिए आवंटित की गई भूमि का भी अवलोकन किया। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने नगर परिषद् को एक बार फिर शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं आगामी बारिश से पूर्व शहर के सभी नालों की गाद निकालने, शहरी रोजगार योजना के तहत शहर के पार्कों की दीवारों, मुख्य मार्गों के सभी डिवाईडरों, प्रमुख राजकीय भवनों एवं फ्लाईओवर पर सौन्दर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, रंग-रोगन व सफाई कराने के निर्देश देते हुए डंपिंग यार्ड में एमआरएफ प्लांट को चालू कर कचरे का पृथक्करण करते हुए उचित निस्तारण करने के आदेश दिए।