कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
चिकित्सा विभाग की ओर से कोटपूतली ब्लाक में बुधवार को ‘कलंक मिटाए, गरिमा अपनाएं’ की थीम पर ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का आगाज किया गया। ब्लाक सीएमएचओ डा.बिजेय यादव ने ब्लॉक मुख्यालय पर हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। डा.यादव ने कुष्ठ रोग के लक्षण बताते हुए कहा कि यदि चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका दाग-धब्बा है, शरीर के किसी भाग में चमड़ी पर सूखापन-सुन्नपन है, कोई तंत्रिता मोटी हो गई है, तंत्रिकाओं को छूने-टटोलने से उनमें दर्द होता है, हाथ पैर में झुनझुनी होती है, चेहरे, कान या पीठ की चमड़ी तांमियां, तैलिया या चमकदार हो गई है या उस पर सूजन या छोटी-छोटी गांठें हो गई है तो यह कुष्ठ रोग के लक्षण हैं।
2024-01-31
3uk2va
te7szq
lqaoe2
c2p7f0
1ltflv
0lep9d
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
owvcrx