एटीएम बदलकर बदमाश ने खाते से निकाल लिए 3.67 लाख रुपए
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली क्षेत्र में एटीएम बदलकर खाते से रुपए निकाल लेने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कुछ इसी तरह की एक घटना सामने आई है, जिसका शिकार कोई और नहीं, बल्कि पुलिस महकमे का ही एक रिटायर कार्मिक हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शहर के गोविंद विहार कॉलोनी में रहने वाला रिटायर्ड पुलिसकर्मी मदनसिंह 29 जनवरी को स्थानीय अदालत परिसर के सामने मौजूद आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 5 हजार रुपए निकाले। मौके पर एक अनजान युवक भी खड़ा था। उसने मदनसिंह को एटीएम कार्ड दुबारा लगाने के लिए कहा और बोला कि आपका खाता बन्द नहीं हुआ है। मदन सिंह ने अपना एटीएम कार्ड दुबारा लगाकर मशीन से निकाल लिया, किन्तु इसी बीच युवक ने पलक झपकते ही एटीएम कार्ड को बदल लिया और वहां से निकलने के बाद ही उसके खाते से रुपए कटने शुरु हो गए। अगले दिन मदनसिंह ने बैंक में जाकर खाते का स्टेटमेंट निकलवाकर चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से करीब 3 लाख 67 हजार रुपए निकल चुके हैं। पीडि़त मदन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस विभाग में नौकरी कर चुका है। खाते से निकाले गए रुपए उसके रिटायरमेंट के थे। उसने मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई है।