कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल, कोटपूतली में बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 4 फरवरी को विद्यालय में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन होगा। प्रधानाध्यापिका बिंदु शर्मा ने बताया कि इस टेस्ट में क्षेत्र के किसी भी स्कूल के कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लेने वाले छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा। परीक्षार्थियों के लिए स्कूल की ओर से परिवहन सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
2024-01-31