कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को विधि एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल को एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रदेश मंत्री विनोद सिंह के नेतत्व में वकीलों ने मंत्री जोगाराम पटेल से शिष्टाचार भेंटकर उनका किया और कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एससी-एसटी कोर्ट, पॉक्सो कोर्ट, एडीजे कोर्ट व उपभोक्ता कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने बताया कि मंत्री ने जल्द ही मांगों पर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपाध्यक्ष सुशील यादव, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, महेन्द्र सैनी, महेश सराधना, सतवीर पायला आदि उपस्थित रहे।
2024-01-31
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
5usqdi
n87gad
w2gdly
2ngzfy
2ngzfy
azgiy4