KOTPUTLI-BEHROR: व्यापारियों की समस्याओं पर विधायक-कलेक्टर ने ली मीटिंग

KOTPUTLI-BEHROR: व्यापारियों की समस्याओं पर विधायक-कलेक्टर ने ली मीटिंग

डिवाईडर हटाने या छोटा करने के लिए बनेगी कमेटी

शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर व्यापारियों द्वारा लगातार उठाई जा रही विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को विधायक हंसराज पटेल की मौजूदगी में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने एक बैठक बुलाई। मीटिंग में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखी। अधिकांश समस्याएं नगर परिषद् से संबंधित थी। कलेक्टर तथा विधायक ने नगर परिषद् आयुक्त को समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। शहर में अनावश्यक रुप से लगाए डिवाईडरों पर कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही इसके लिए अभियंताओं की एक कमेटी गठित की जाएगी। गहन सर्वे के बाद कमेटी डिवाईडरों को छोटा करने या फिर हटाने के लिए अपनी रिपोर्ट देगी। नगर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मैथली शरण व वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह कसाना द्वारा उठाई गई पार्किंग की समस्या पर भी चर्चा की गई। आयुक्त ने बताया कि पार्किंग के लिए पुरानी डिस्पेंसरी और नगर परिषद् पार्क के सामने जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही यहां सफाई कराकर पार्किंग व्यवस्था सुचारु की जाएगी। गंदगी और जलभराव की समस्या पर कलेक्टर ने आयुक्त को व्यवस्थाएं सुधारने और चौधरियों के मौहल्ले में जलभराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों की ओर से कहा गया कि शहर में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरों के लिए पिलर लगाने के लिए जगह तय कर ली गई है। पार्किंग व्यवस्था चालू हो जाने के बाद नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए जायेंगे। इसके बाद जिसके वाहन सडक़ पर खड़े होंगे, उनका चालान काटा जाएगा। बैठक में खुले में बिकने वाले मांस, जगह-जगह संचालित कैफे, सडक़ों पर अस्थायी अतिक्रमण जैसी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर एक-एक करके सभी समस्याएं दूर की जायेंगी। बैठक में एसपी वंदिता राणा, एडीएम योगेश कुमार डागुर, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, डीटीओ अमित शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, सुरेश मोठूका, रमेश जिंदल, हरीराम सैनी, नवल खंडेलवाल, रमेश सैनी समेत अनेक व्यापारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

1 Comment

  1. Dưới đây là những sản phẩm mà 888slot com đã và đang cung cấp tại trang chủ chính thức mà bạn có thể lựa chọn trong mỗi lần truy cập.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *