कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर, जिला कोटपुतली बहरोड़ ने भरतपुर में विभाग के संयुक्त निदेशक को निलंबित किए जाने के विरोध में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज सिरोहीवाल की अगुवाई में शिक्षकों ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी बैरवा ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। उनका निलंबन गलत किया गया है। उन्होंने संयुक्त निदेशक बैरवा के निलंबन अविलम्ब रद्द कर उन्हें बहाल करने की मांग की है। इस दौरान जिला महामंत्री राजेन्द्र मेहरा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम दौचानियां, बानसूर ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सामरिया, पावटा ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र निर्मल, योगेश नैनावत, राजेश मांडैया, प्यारेलाल, सुरेन्द्र सिंह सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
2024-08-23