कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर परिषद् के नेता प्रतिपक्ष पार्षद प्रमोद सैनी गुरुजी के पिता रामजीलाल का रविवार को निधन हो गया। वे करीब 67 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें 16 अगस्त से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अपने पीछे धर्मपत्नी बसंती देवी, पुत्र रमेश, प्रमोद व विकास, पुत्री सुनीता व राधा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
2024-08-25