जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा.अशोक यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। डा.यादव ने कहा कि नीट यूजी काउंसलिंग में बहुत सारे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के लिए 21 एवं 22 अगस्त सिर्फ दो दिन दिए गए थे। 21 अगस्त को भारत बंद था, जिससे उस दिन ई-मित्र बंद रहे। रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ एक दिन का ही वक्त मिला और इसकी प्रक्रिया जटिल होने से बहुत सारे स्टूडेंट्स वंचित रह गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन का समय और दिए जाने की मांग की है।
2024-08-25