दी आंदोलन की चेतावनी, मीटिंग मंगलवार को
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के प्रमुख मार्गों पर व्यापारियों की बिना सहमति के बनाए डिवाईडरों को छोटा करने की मांग कर रहे व्यापारियों में उस समय आक्रोश पनप गया, जब सोमवार शाम को उन्हें पता चला कि उल्टा इन्हीं डिवाईडरों पर रेलिंगनुमा जाल लगाने का काम शुरु कर दिया गया है। इत्तला मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर धमक पड़े और काम बंद कराकर गहरा आक्रोश जताया। व्यापारियों ने मौके पर ही इसकी सूचना विधायक हंसराज पटेल को दी। ज्ञात रहे कि व्यापारी लंबे समय से शहर के मुख्य चौराहा से लेकर पालिका तिराहा और शनि मंदिर से लेकर राजकीय सरदार स्कूल तक लगाए गए डिवाईडरों की ऊंचाई कम करने या फिर अनावश्यक स्थानों से डिवाईडरों को हटाने की मांग कर रहे हैं। पुरजोर तरीके से उठाई गई इस मांग पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विधायक हंसराज पटेल की मौजूदगी में व्यापारियों की एक मीटिंग बुलाई। मीटिंग में कहा गया था कि डिवाईडरों के संबंध में 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट ली जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 10 दिन समय निश्चित किया गया था, लेकिन डिवाईडरों की ऊंचाई कम करने की बात तो दूर, बल्कि दो दिन बाद ही नगर परिषद् द्वारा उसके ऊपर रेलिंग लगाने की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश पनप गया।
सूचना पर व्यापार महासंघ के महामंत्री रमेश जिंदल, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह कसाना, इलैक्ट्रॉनिक यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, ख्यालीराम सैनी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और काम को बंद करा दिया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विधायक हंसराज पटेल को दी और कहा कि यदि हमारी मांगों को नजरअंदाज करके रेलिंग लगाई गई तो समूचा बाजार बंद करके आंदोलन शुरु किया जाएगा। व्यापारियों ने नगर परिषद् पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की सडक़ों पर बने गहरे गड्ढ़ों को भरने, गंदगी हटाने व अन्य समस्याएं दूर करने के लिए नगर परिषद् के पास बजट नहीं है और इस तरह की बेफिजूली खर्चे के लिए कहां से पैसा आ जाता है। महामंत्री रमेश जिंदल ने कहा कि मंगलवार को सभी व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर आगामी रुपरेखा बनाई जाएगी।
Share :