बालिका शिक्षा सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन के तहत सीएसआर सेंटर में बालिका कम्प्यूटर आरएससीआईटी की नि:शुल्क कोचिंग का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में शिक्षा का अमूल्य योगदान होता है। बालिकाएं भविष्य की धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह कोचिंग ग्रामीण बालिकाओं के लिए ही शुरु की गई है। इसकी सार्थकता तभी है जब सभी बालिकाएं नियमित रूप से आकर सीखें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुमित सक्सेना, सीएसआर के प्रबंधक राजेन्द्र कुशवाह, विजय कुमार चौधरी ने भी अपने विचार रखे। राजेन्द्र कुशवाह ने बताया कि बालिका कम्प्यूटर कोचिंग में ग्राम जोधपुरा, मोहनपुरा सहित आसपास के गावों से 30 छात्राओं का पंजीयन हो चुका है, जिन्हे तीन माह तक नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। कुशवाहा ने कहा कि कम्प्यूटर कोचिंग लगातार पिछले कई वर्षो से कराई जा रही है, जिसमें सैंकड़ों छात्राएं लाभांवित हो चुकी हैं। कार्यक्रम में पिछले वर्ष की बालिकाओं को आरएससीआईटी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में सीएसआर के हेमन्त श्रीवास्तव, अशोक सुरेलिया, विजय यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।