कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विद्या भारती के अधीन संचालित विद्यालयों में बुधवार को परीक्षा यज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की स्थानीय शाखा के माध्यम से हुआ। इसमें बालकों को यज्ञ, गायत्री मंत्र व शिखा का महत्व बताया। विद्या और शिक्षा में अंतर को वैज्ञानिक आधार पर समझाया गया। तीन विद्यालयों में प्रतिवर्ष परीक्षा यज्ञ, प्रवेश यज्ञ, विद्या आरंभ संस्कार गायत्री परिवार के माध्यम से गत 15 वर्षों से अधिक समय से नियमित रुप से संचालित किया जा रहा है जिससे बालकों में प्रेरणादायक संदेश जा रहा है।
2024-12-11
zx7ldz
po5jr4
viuhjf
7xo9tt
7xo9tt
u6gvvt