कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सरुंड थाना क्षेत्र के एक वर्कशॉप में खड़ी गाड़ी चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, वाहन मालिक अशोक कुमार सैनी निवासी नारहेड़ा ने बालाजी वर्कशॉप में अपनी गाड़ी में लेपटॉप लगवाया था। उसकी गाड़ी रात के समय अन्य वाहनों के साथ वर्कशॉप में ही खड़ी थी। सुबह वर्कशॉप वालों ने फोन करके अशोक को गाड़ी होने की सूचना दी। इस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचित करके गाड़ी का जीपीएस लोकेशन चेक किया तो लास्ट लोकेशन रात 1 बजकर 39 मिनट पर सुजातनगर में नजर आया, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में सरुंड थाना पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
2025-01-13