अनुयायियों ने दिया मांसाहार छोडऩे का संदेश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में रविवार को जयगुरुदेव बाबा उमाकांत जी महाराज के निर्देश पर एक दिवसीय शाकाहारी सदाचारी सतयुग आगमन प्रचार यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को शाकाहार और नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना था। यात्रा उमराव सिनेमा से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, मेन चौराहाए, पुलिस लाइन, नगर पालिका तिराहा, पुलिस थाना, आरटीओ ऑफिस, बीडीएम अस्पताल होते हुए डाबला रोड स्थित नारायणा मैरिज गार्डन पहुंची, जहां सत्संग का आयोजन किया गया।
शाकाहार अपनाने और नशा छोडऩे का आह्वान
सत्संग में सीकर से आए प्रवचनकर्ता पुष्कर दत्त शर्मा ने लोगों को भयंकर बीमारियों और संभावित महामारियों से बचने के लिए शाकाहार और नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने शराब बड़ी बीमारी है, घर में दुखिया नारी है, और जल्दी छोड़ो मांस-शराब जैसे नारे लगवाकर जनजागरुकता फैलाई। जयगुरुदेव संगत के पूर्व तहसीलदार हरिशंकर शर्मा ने बताया कि कोटपूतली में तीन जिलों से अनुयायियों की टीम आई, जिन्होंने लोगों को मानवता के कल्याण और स्वास्थ्य रक्षा के लिए शाकाहार अपनाने की अपील की।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस दौरान हरिशंकर शर्मा, पवन कुमार शर्मा, रमेश सैनी, ज्योति शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अरविंद मित्तल, नवीन शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रवचनकर्ता पुष्कर दत्त शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम में बसंत लाल गुप्ता, भंवर सिंह, पूनम शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गिरिराज शर्मा, बजरंगलाल, सुखलाल यादव, रामकिशन यादव, उर्मिला देवी, मीना शर्मा, विजय शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, गगन शर्मा सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।
Share :