KOTPUTLI-BEHROR: पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का हुआ आगाज

KOTPUTLI-BEHROR: पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का हुआ आगाज

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भीषण गर्मी में हिट स्ट्रोक से मर रहे बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अनूठा अभियान शुरु किया गया है। मंगलवार को इस अभियान का शुभारंभ विधायक हंसराज पटेल के कार्यालय से हुआ, जहां विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल के नेतृत्व में 11 परिंडे लगाए गए। इस दौरान पंकज पटेल ने कहा कि हर जीव में भगवान का वास होता है। यदि हम एक परिंडा भी लगाते हैं, तो संभव है किसी पक्षी की जान बच जाए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर की छत, पेड़ों, पार्कों और आसपास परिंडे अवश्य लगाएं। यह न सिर्फ पक्षियों के जीवन रक्षा का कार्य है, बल्कि इनकी चहचहाहट से हमें सुबह-सुबह सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। इस अभियान में भाजपा नेता हीरालाल रावत, जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल, सरपंच रामस्वरूप कसाना, रामकंवर सिंह, भूपेंद्र यादव, रघुवीर गोयल, कमल सैनी, दिनेश पटेल, भरत शर्मा, गोदाराम पटेल, शिंभू दयाल, श्यामबाबू शर्मा, भवानी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share :

58 Comments

  1. : – Clear Meds Hub

  2. Pharmacies in Canada that ship to the US: MapleCareRx – Canadian pharmacy online

  3. Generic tadalafil 20mg price tadalafil Generic tadalafil 20mg price

  4. order steroid medication safely online: MedRelief UK – order steroid medication safely online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *