एसपी की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर के आला पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा। बैठक में एएसपी कोटपूतली वैभव शर्मा, एएसपी नीमराना शालिनी राज, डीएसपी नीमराना सचिन शर्मा, डीएसपी बहरोड़ कृतिका, डीएसपी विराटनगर शिप्रा राजावत समेत जिले भर के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे। एसपी राजन दुष्यंत ने बैठक में निर्देश दिए कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, विशेषकर पोक्सो, दुष्कर्म, महिला अत्याचार और एससी/एसटी अत्याचार मामलों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की प्रोफाइलिंग कर उन्हें गुंडा एक्ट व राजपासा के तहत कार्रवाई के दायरे में लाया जाए। विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहे। इसके साथ ही थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त, नाकाबंदी और चैकिंग बढ़ाने तथा संपत्ति संबंधित अपराधों में सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
परीक्षाओं पर सतर्कता बरतने के निर्देश
बैठक में एनडीपीएस एक्ट और साइबर अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा की गई। एसपी ने इन अपराधों में कमी लाने, जब्तशुदा वाहनों का शीघ्र निस्तारण तथा अवैध नागरिकों की पहचान कर उन्हें विस्थापित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। आगामी नीट व यूजी परीक्षाओं के सुचारु संचालन हेतु पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। सोशल मीडिया पर निगरानी को लेकर भी एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध हथियारों के साथ पोस्ट डालने, सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाली टिप्पणियों, भडक़ाऊ कंटेंट व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Share :

Sản phẩm casino trực tuyến tại slot365 login nhà cái được xem là sân chơi đẳng cấp, vị trí hàng đầu tại châu Á. Anh em dễ dàng tìm kiếm đa dạng thể loại bài, từ truyền thống cho tới tựa game hiện đại, từ sản phẩm hiếm gặp cho tới phổ biến.
Điểm nổi bật của slot365 apk không chỉ nằm ở giao diện thân thiện, tốc độ xử lý mượt mà trên cả điện thoại và máy tính, mà còn ở công nghệ bảo mật tiên tiến, giúp người dùng yên tâm sử dụng dịch vụ mọi lúc mọi nơi. Đặc biệt, deegarciaradio.com hoạt động hợp pháp dưới sự cấp phép của tổ chức PAGCOR – Philippines, đảm bảo yếu tố minh bạch và ổn định trong quá trình vận hành.