कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत को खाद्य तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन योजना का शुभारंभ जिला स्तर पर कर दिया गया है। सोमवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला तिलहन मिशन और क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस योजना के तहत जिले में सरसों की फसल को प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है। योजना का उद्देश्य तिलहनी फसलों को बढ़ावा देना, खाद्य तेल के आयात पर निर्भरता घटाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है।
5500 हैक्टेयर क्षेत्र को शामिल करने का लक्ष्य
वर्ष 2025-26 के लिए जिले को 5500 हैक्टेयर में तिलहनी फसलों के तहत कार्य करने का लक्ष्य मिला है। यह कार्य क्लस्टर आधारित प्रणाली से किया जाएगा, जिसमें हर क्लस्टर कम से कम 500 हैक्टेयर का होगा। योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी वैल्यू चैन पार्टनर वीसीपी को सौंपी गई है, जो एफपीओ के माध्यम से किसानों के चयन से लेकर बीज वितरण, मिट्टी परीक्षण और प्रोसेसिंग तक की जिम्मेदारी निभाएंगे।
एफपीओ और सहकारी संस्थाओं को मिलेगा आर्थिक सहयोग
तिलहनी फसलों की प्रोसेसिंग के लिए पोस्ट हार्वेस्ट इंफ्रास्टक्चर की स्थापना हेतु एफपीओ, सहकारी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों को 10 टन क्षमता की मशीन की लागत का 33 फीसदी अथवा अधिकतम 9.90 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी।
किसानों को मिलेगा तकनीकी मार्गदर्शन और प्रोत्साहन
संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र जैन ने बताया कि किसानों को नवीन तकनीकों, उन्नत बीज, शीघ्र पकने वाली किस्मों व उत्पादन बढ़ाने के उपायों के प्रति जागरुक किया जाएगा। क्लस्टर और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, डिजिटल तकनीक के प्रयोग से योजना के क्रियान्वयन को गति दी जाएगी।
15 मई तक करें आवेदन
एफपीओ और सहकारी संस्थाएं इस योजना का हिस्सा बनने के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकती हैं। योजना से जुडक़र किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और देश को खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में भागीदार बन सकते हैं। बैठक में एसीईओ महेन्द्र सैनी, कृषि, सिंचाई, सहकारिता विभाग के अधिकारी और अन्य विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share :

888slot IM và TF Gaming chắc chắn sẽ không làm bạn thất vọng khi cung cấp hơn 35+ tựa game cá cược Thể thao điện tử cực kỳ hấp dẫn. Bạn có thể xem nhanh tỷ lệ cược sớm – trước trận đấu để bắt ngay kèo thơm cho riêng mình: Kèo chấp bản đồ, kèo tổng số Round, kèo Chẵn/Lẻ,…
188v me Một trong những điểm nổi bật của hệ thống thanh toán tại đây là tốc độ xử lý cực kỳ nhanh chóng. Giao dịch nạp tiền thường được xử lý ngay lập tức, giúp người chơi có thể tham gia các trò ngay sau khi hoàn tất giao dịch. Đối với việc rút tiền, thời gian xử lý cũng rất nhanh, chỉ từ 5-10 phút tùy vào phương thức thanh toán mà bạn chọn.
188v battery Một ưu điểm hoàn hảo tại nổ hũ Fun 88 đó chính là giao diện vô cùng bắt mắt, đẳng cấp cùng luật chơi rõ ràng. Một số sản phẩm siêu hút chân cộng đồng cược thủ có thể kể đến như ăn khế trả vàng, kho kháu tứ linh, ngọn lửa chibi, long quy chi bảo,…