पनियाला थाना पुलिस की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज।
जिले की पनियाला थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 9 वर्ष पहले अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवारों ने लगभग 3 लाख रुपए और सोने के आभूषण लूट लिया था। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उनकी अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में जयपुर निवासी मौहम्मद शहजाद कुरैशी ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के अनुसार, वह अपने परिवार के सदस्य के साथ हाइवे से गुजर रहा था। पनियाला पुलिया के पास पहुंचते ही एक बोलेरो जीप में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उन्हें रोक लिया और मारपीट करने के बाद सभी को बंधक बनाकर गोनेड़ा के पास ले गए। बदमाश कार सवार महिला-पुरुषों के कब्जे से नकदी, मोबाइल, दूल्हन के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस मामले की छानबीन के बाद पांच आरोपी शेरु खां, सलीम उर्फ शम्भू, याद मोहम्मद, वसीम, ताहिर सद्दाम को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। अब वारदात में लिप्त छठे आरोपी राकेश उर्फ भूरा पुत्र धर्मपाल जाति सोनी निवासी हथिन जिला पलवल को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि आरोपी राकेश सोनी अपना नाम-पता बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस टीम ने अपने सूचना तंत्र एवं साईबर टेक्नोलोजी की मदद से आरोपी को पलवल के हथिन से दबोचने में कामयाबी पाई है।