कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज।
जिले की सरुंड थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार यादव के मुताबिक, अवैध कारोबार के विरुद्ध इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर एएसआई शक्ति सिंह की टीम भैंसलाना गांव में पहुंची तो एक डंपर आता हुआ नजर आया। पुलिस ने डंपर की जांच की तो उसमें बजरी भरी हुई थी। जांच में बजरी अवैध पाए जाने पर पुलिस ने माल सहित डंपर को जब्त कर चालक मोहन उर्फ मोनू पुत्र रामचन्द्र राजपूत निवासी सुजातनगर, थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार कर लिया। डंपर में करीब 40 टन अवैध बजरी पाई गई।
2024-01-28