2 फरवरी को जिले के 36 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
कुल 13 हजार 752 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
एडीएम ने ली तैयारी बैठक, कानून व्यवस्था व नकल रोकने के लिए 6 सतर्कता दल गठित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंम्भिक) परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एक पारी में किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन कमर कस ली है। गुरुवार को परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने अधिकारियों की एक मीटिंग लेकर जरुरी निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि जिले में कोटपूतली सहित पावटा व बानसूर में कुल 11 राजकीय व 25 निजी परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें कुल 13 हजार 752 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 12 उप समन्वयक के रूप में महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक आचार्य, 61 पर्यवेक्षक के रूप में स्कूल शिक्षा के प्रधानाचार्य, 36 केन्द्राधीक्षक एवं 36 सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गई है। मीटिंग में मास्टर ट्रेनर रजकेश खारडिय़ा ने आयोग की परीक्षा निर्देशिका एवं समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की। एडीएम ने बताया कि परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं नकल रोकथाम हेतु 6 सतर्कता दल बनाए गए हैं, जिनमें 6 उपखण्ड अधिकारी, 6 डीएसपी एवं 6 जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभिजागर के रूप में 1285 कार्मिकों की नियुक्ति भी की गई है। परीक्षा के मद्देनजर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी होटल, धर्मशाला, कोचिंग सेन्टर्स, बस स्टैण्ड पर सतत निगरानी की जा रही है। इस दौरान परीक्षा उप समन्वयक सुरेश कुमार यादव, प्रशिक्षण प्रभारी दयाराम चौरडिय़ा, अतुल कुमार आर्य, सत्यवीर सिंह यादव सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
jb9hom
1sn2p4
k0upm8
zdazu9
o1fmrs
zc6gpy