कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रेरणा स्रोत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के एतिहासिक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवोहम पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोटपूतली के निदेशक डा.महेंद्र सिंह पलसानिया के तत्वावधान में कोटपूतली के ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा गांव के छांपावाला भैरु बाबा मंदिर में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मंदिर के अंदर एवं उसके आसपास विशेष साफ-सफाई करवाई गई। साथ ही ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मंदिर परिसर में प्रसादी कार्यक्रम में भी श्रमदान किया। इस मौके पर महंत भोपाराम, रोहिताश, मार्केटिंग हेड अमित कुमार तिवारी, संदीप योगी, सुनील मीणा, रामवीर, सियाराम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
2024-01-23