कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के ग्राम पूतली में कुम्हार प्रजापत समाज की एक सामूहिक मीटिंग मंगलवार को प्रजापति छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज उत्थान पर चर्चा किए जाने के साथ ही 11 फरवरी को श्रीयादे माता की जयंती पर शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में लक्ष्मण कुम्हार, चंदाराम कुम्हार, सोणाराम प्रजापत, बजरंग प्रजापति, राजेश प्रजापति, रामौतार प्रजापत, शिवराम प्रजापत, हरदान, सतीश प्रजापति, रामेश्वर प्रजापत व रामकिशोर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-01-23