कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजपूताना पीजी कॉलेज में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु कलस्टर कैम्प का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा.एचएन धोलीवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कैम्प में 18 वर्ष के युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। ईएलसी प्रभारी ताराचन्द सैनी ने युवाओं को चुनाव से संबंधित ऑनलाईन एप के विषय में जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ दिलवाई। इस दौरान सहायक प्रोफेसर आरपी धोलीवाल, उमराव लाल, एसके शर्मा, संतोष सैनी, सुरेश कुमार रिवालिया, मनीष मीणा, पुनीत नागर, भारत सैनी, नीरज कुमार, राधेश्याम मोरवाल समेत काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
2024-01-20
7oglq1
b8lcdk
pookzd
0im3sd
cj15vc
40fkly
f919ca
coy517