जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेश में चल रहे विद्युत तंत्र के सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड में कांट्रेक्टरों द्वारा टीमों तथा लेबर की संख्या बढ़ाकर काम को गति दी जाए और समयानुसार लक्ष्यों को हासिल किया जाए। डोगरा जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न जिलों में चल रहे आरडीएसएस कार्यों की प्रगति की शनिवार को विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, वहां काम कर रही कांट्रेक्टर कंपनी को नोटिस दिया जाए। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद प्रगति नहीं दर्शाने वाले संवेदक फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें।
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि जिन फीडर्स पर वोल्टेज की समस्या है उनमें प्राथमिकता से काम किया जाए ताकि रबी के सीजन में लाभ मिल सके। योजना के तहत 33 के वी एवं 11 के वी फीडर के निर्माण को लेकर जहां मार्गाधिकार (राइट ऑफ वे) को लेकर कोई विवाद है, उसे संबंधित जिला प्रशासन के ध्यान में लाकर निराकरण कराएं। अधिक छीजत वाले फीडरों में केबलिंग तथा एचवीडीएस कार्य किए जाएं। साथ ही ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के काम को बढ़ाएं।
सुश्री डोगरा ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर योजना के अन्तर्गत 33 केवी जीएसएस का तंत्र स्थापित कर दिया गया है। उनमें नियत क्षमता का ट्रांसफार्मर शीघ्र स्थापित कर उसे अविलम्ब चार्ज करें, ताकि रबी के सीजन में ट्रिपिंग रहित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। साथ ही कम वोल्टेज मिलने की समस्या के निराकरण के लिए कृषि उपभोक्ताओं के पम्प सेट पर कैपेसिटर लगाएं।
इस दौरान उन्होंने दौसा, करौली, भरतपुुर तथा बारां सर्किल में चल रहे आरडीएसएस कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इन चारों सर्किल में योजना के अन्तर्गत करीब 775 करोड़ रूपए के कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी श्री एसएस नेहरा, अति. मुख्य अभियंता पीपीएम श्री आर.के. शर्मा, अधीक्षण अभियंता (आरडीएसएस) श्री राजीव मदान सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे।
Share :
d9sh37
n76v13
qtd05i
w2vf0b
8wvcva
fm2ehs
jiayj5
tcx8xg