कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के नगर परिषद् पार्क में रविवार को मेघवाल विकास समिति की बैठक छोटूराम सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर समाज के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से जगनराम बोस को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का अस्थायी अध्यक्ष एवं छोटूराम सामरिया को संरक्षक नियुक्त किया गया। वहीं, समिति में चिरंजीलाल आर्य सचिव, ओमप्रकाश वर्मा कोषाध्यक्ष तथा बहरोड़, नीमराना, बानसूर, मांढ़ण, कोटपूतली, पावटा, नारायणपुर, विराटनगर के समिति अध्यक्षों को पदेन उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान बदलूराम, पूर्व सरपंच गोकुलचंद, बाबूलाल नैनावत, बंशी करवास, रामसिंह आर्य, नेतराम आर्य, धर्मवीर, सुमेर सिंह, उपाध्यक्ष, पूरण सिंह, सोमदत्त शास्त्री, रामनिवास सामरिया, अमीचंद आर्य, सुभाषचंद आर्य, रतिराम जिलोवा, बुधराम आर्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2024-01-14