कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्रय-विक्रय सहकारी समिति, कोटपूतली के चेयरमैन हंसराज कसाना ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल से भेंट की। हाईवे पर पूतली स्थित श्रीजी होटल में कसाना ने विधायक का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया। विधायक ने कहा कि वे किसानों की हर समस्याओं के निपटारे के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में बिजली-पानी व खाद-बीज की किल्लत किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान विरेन्द्र कसाना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-01-14