पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ, स्वस्थ पत्रकारिता मूल्यों के लिए कार्य हो
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए कहा है कि स्वस्थ पत्रकारिता मूल्यों के लिए अधिकाधिक कार्य हो। उन्होंने उद्यमिता विकास के लिए वातावरण निर्माण के साथ ही मीडिया द्वारा उद्यमियों के सम्मान की परम्परा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस दौरान समाज में महती कार्य करने वाले उद्यमियों का सम्मान भी किया। राज्यपाल ने छत्रपति संभाजी नगर में ‘लोकमत’ समाचार पत्र के ’43 वें वार्षिक समारोह’ की शुभकामनाएं देते हुए समाचार पत्र के संस्थापक, स्वाधीनता सेनानी और प्रखर पत्रकार जवाहर दर्डा जी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया।
Share :
fmcue2
g469jj
mujbbc
892y64
3suflf
n9xpdp
qdlrof