एनएचएआई के हेल्पलाइन नंबर सभी आवश्यक स्थानों पर डिस्प्ले करने की हिदायत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की सडक़ सुरक्षा समिति की पहली बैठक गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर ने विस्तृत चर्चा के बाद कहा कि हाईवे पर अनावश्यक और अनाधिकृत बने कटों को बंद किया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे स्थान चिन्हित करें, जहां हाईवे पर अनावश्यक कट बने हुए हैं और हादसे होते हैं। मीटिंग में मौजूद एनएचएआई के प्रतिनिधियों को कलेक्टर ने कोटपूतली शहर में पुलिया के नीचे क्षतिग्रस्त रोड तथा गड्ढ़ों को स्थाई रूप से सही करने तथा सर्विस रोड की लगातार रिपेयरिंग करने, कोटपूतली पुलिया के नीचे तथा ऊपर लगाई गई हाईमास्ट लाइटों को सही करने तथा हेल्पलाइन नंबर सभी आवश्यक स्थानों पर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न प्रमुख मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को लेकर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र के आधार पर ब्लैक स्पॉट का डाटा तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर जागरुकता अभियान चलाएं, ताकि सडक़ हादसों के प्रति लोग जागरुक बन सकें। सभी 108 एवं 104 एंबूलेंस का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन सुनिश्चित हो कि उनमें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं या नहीं। इसके साथ ही हाईवे के आसपास के ट्रोमा सेंटर्स व अन्य कार्मिकों का समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाए। कलेक्टर ने शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों के शीघ्र मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रक्रियाधीन कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र ही शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों को दुरुस्त किया जाए। मीटिंग में जिला एसपी रंजीता शर्मा, एडीएम योगेश कुमार डागुर, डीटीओ सुनील कुमार सैनी, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक मनोज श्रीवास्तव, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धर्मसिंह यादव, डीईओ रामसिंह यादव सहित परिवहन विभाग, एनएचएआई, यातायात पुलिस, पुलिस विभाग तथा सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।