राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा में अभिभाषण दिया
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में अभिभाषण दिया। इससे पहले राज्यपाल बागडे के विधानसभा पहुंचने पर प्रातः 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल बागडे को आरएसी बटालियन द्वारा सलामी दी गई। बाद में राज्यपाल बागडे को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। राज्यपाल ने विधानसभा में एक घंटे 27 मिनिट में अपना अभिभाषण पूरा किया।
Share :
7c5f89
oy17fk
f1jdbo
jny9qz
cqohrf
ro3fiw
6mv1v2