केवीएसएस ने राजफैड से बकाया भुगतान की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चेयरमैन हंसराज कसाना की अगुवाई में समिति प्रबंध कार्यकारिणी ने एडीएम ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन सौंपकर राजफैड से बकाया 91 लाख 48 हजार 552 रुपए के भुगतान की मांग की है। चेयरमैन कसाना ने बताया कि पिछले वर्षों के समर्थन मूल्य की खरीद, कमीशन, हैंडलिंग और परिवहन राशि का भुगतान अभी तक लंबित है, जिससे समिति को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेयरमैन हंसराज कसाना ने स्पष्ट किया कि जब तक राजफैड से बकाया भुगतान नहीं होता, तब तक दलहन और तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं हो सकेगी। इस दौरान समिति कार्यकारिणी के बहादुरमल यादव, राजेंद्र यादव, कबूल यादव, सुनील कुमार मीणा, सुशीला जाट, पिंकी यादव, बाबूलाल वर्मा और महेश उपस्थित रहे। समिति ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान करने की मांग की है, ताकि किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके और सहकारी समिति सुचारु रुप से कार्य कर सके।