सूबे में चल पड़ी है बदलाव की बयार
मंत्रिमंडल में वसुंधरा के समर्थकों को मिल सकती है तवज्जो
आनंद पंडित (स्वतंत्र पत्रकार)
प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसे लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन किया जा रहा है। संभावना है कि जल्द ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि नए मंत्रियों के नाम भी दिल्ली में ही तय किए जाएंगे और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा। संभावना हैं कि मुख्यमंत्री भजनलाल जल्द ही इस बारे में मंथन के लिए दिल्ली जा सकते हैं, जहां वे पार्टी के बड़े नेताओं से विचार-.विमर्श करेंगे। कहा जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में क्षेत्र के साथ ही सभी समाजों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सोशल इंजीनियरिंग फेक्टर का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में दो महिला मंत्री भी शामिल किए जाने के कयास है। लोकसभा के निकट चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही मंत्री परिषद का गठन किया जाएगा। मंत्री परिषद में विधानसभा में सदस्यों की संख्या के हिसाब से 15 फीसदी ही मंत्री बनाए जा सकते हैं। 200 सदस्यों की विधानसभा में 30 को मंत्री बनाया जा सकता हैं। कयास है कि शुरुआती चरण में 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें करीब आधे केबिनेट मंत्री हो सकते हैं।
वसुंधरा समर्थकों को मौका
मंत्री परिषद के गठन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समर्थकों को शामिल करने को लेकर भी जिज्ञासा बनी हुई है। माना जा रहा है कि भले ही राजे स्वयं मुख्यमंत्री नहीं बन पाई, लेकिन वे अपने समर्थकों को मंत्री पद दिलाने में कामयाब होंगी। ऐसे में नए मंत्रिपरिषद में राजे समर्थकों की खासी संख्या देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के साथ ही मंत्रिपरिषद को लेकर सोशल मीडिया पर एक सूची भी वायरल हो गई। इसमें मंत्रियों के विभाग भी दिए गए हैं।
Share :