डिप्टी सीएम दिया कुमारी को भी दिया आशीर्वाद
आनंद पंडित (स्वतंत्र पत्रकार)
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सक्रियता लोगों लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। पूर्व सीएम मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के पास बैठी थी और पूरे समय वे इन दोनों नेताओं के साथ हंसी-मजाक करती नजर आई। इस दौरान उनके चेहरे पर प्रसन्नता भी नजर आई। वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी वे मंच से ही नीचे खड़े भाजपा नेताओं से बतियाती नजर आई और काफी देर तक कार्यकर्ताओं से बात भी की। उनकी इस प्रसन्नता को लेकर लोगों में कयासबाजी का दौर शुरु हो गया है।
घोषणा वाले दिन झलक रही थी निराशा
गौरतलब है कि वसुंधरा राजे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की चाह लिए हुए थी। जिस दिन भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने की घोषणा की गई थी, उस दिन वे काफी निराश नजर आ रही थी। ऐसे में कयास थे कि वे नाराज है और अब पार्टी के कार्यक्रमों में कम ही भागीदारी निभाएंगी। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा राजे का मंच पर हंसी-मजाक करना सभी को अंचभित करने वाला रहा। वहीं, पूर्व सीएम राजे रामनिवास बाग से सचिवालय भी गई और वहां पर उन्होंने ही भजनलाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया। इतना ही नहीं उन्होंने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। सचिवालय में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को भी उन्होंने आशीर्वाद दिया। वसुंधरा राजे की एकाएक बढ़ी इस सक्रियता को देखते हुए राजनैतिक विश्लेषक हैरान है। माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को पार्टी हाईकमान से कोई ठोस आश्वासन मिल गया है और वे उससे खुश है।
Share :