अब राजस्थान में जिलों की संख्या होगी 53
सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान में तीन नए जिले बनाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद अब राजस्थान में कुल 53 जिले हो जायेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गौ सेवा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश में तीन नए जिले सुजानगढ़, कुचामन और मालपुरा को नए जिले बनाने की घोषणा की। संभावना है कि सरकार तुरंत प्रभाव से इन तीनों जिलों में ओएसडी तैनात कर देगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले हुई इस बड़ी घोषणा के बाद संबंधित नवगठित जिलों के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रामलुभाया कमेटी को इन तीनों नए जिले बनाने का प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। प्रदेश के शेष अन्य इलाकों से आई जिले की मांग के बारे में भी हम परीक्षण करवा रहे हैं।
कुचामन को डीडवाना से हटाकर बनाया नया जिला
ज्ञात रहे कि बजट सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा की थी। जिनमें कोटपूतली-बहरोड़ की तरह डीडवाना-कुचामन को मिलाकर एक नया जिला बनाया गया था। किन्तु अब मुख्यमंत्री ने कुचामन को डीडवाना से अलग करके उसे नया जिला बना दिया है। दोनों ही क्षेत्र पहले नागौर जिले के अधीन थे।
Share :