कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के श्री कृष्ण टीटी कॉलेज में शुक्रवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में अध्ययरत प्रशिक्षणार्थियों को तनावमुक्त रहने तथा शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के टिप्स बताए गए। योग, ध्यान व तनाव मुक्त शिविर में योगगुरु पूरणमल यादव ने तनाव मुक्त रहने के अनेक टिप्स दिए और विभिन्न योगासनों के माध्यम से विद्यार्थियों को योग क्रियाएं सिखाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक देवेश यादव, प्राचार्य डा.बलवान सिंह ने भी विद्यार्थियों को योग के महत्व व लाभों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में व्याख्याता राजवीर यादव, नीशा, संतोष गुर्जर, अमीलाल यादव, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
2023-10-06
32aocc
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. http://9053937.cryptostarthome.com