दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज के निकट दो अज्ञात युवकों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके गहने और नकदी लूट ले गए। बदमाशों ने यह वारदात महिला को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर दिया। मामले में महिला ने आरोपियों के विरुद्ध कोटपूतली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, अनीता पत्नी धर्मपाल यादव निवासी ग्राम टेहडक़ी, थाना ततारपुर जिला खैरथल अपने बेटे से मिलने के लिए कोटपूतली आई हुई थी। वह बेटे से मिलकर वापस अपने घर लौट रही थी। महिला के अनुसार, वह राजकीय एलबीएस कॉलेज के पास पैदल ही गुजर रही थी। इसी बीच उसके पास दो युवक पहुंचे और उसे बातों से उलझा लिया। महिला कुछ समझ पाती कि उससे पहले ही बदमाशों ने उसे चकमा देकर कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे अचेत कर दिया और उसके गले से करीब दो तोले की सोने की चेन, पौने दो तोले के कानों के टॉप्स तथा पर्स में रखी 5 हजार 500 रुपए की नकदी निकाल चंपत हो गए। होश में आने के बाद उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।