कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की शासन सचिव उर्मिला राजोरिया के निर्देश पर उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक निरीक्षण रमेश चन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर किया। इस दौरान 52 राजपत्रित में से 19 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण दल के सदस्य अनुभागाधिकारी महेन्द्र कुमार सरावता, सहायक अनुभागाधिकारी चेनाराम भदाला एवं दयाराम गुर्जर ने यहां जिला कलक्ट्रेट, तहसील कार्यालय, एसडीएम, उप पंजीयक, पंचायत समिति, नगर परिषद व सहायक कोषाधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दल के सदस्यों ने जांच के लिए 28 उपस्थिति रजिस्टर मौके पर ही जब्त किए। राजपत्रित अधिकारियों की अनुपस्थिति 36.53 प्रतिशत रही। इसके अलावा 198 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 67 कर्मचारीगण अनुपस्थित पाए गए जो 33.83 प्रतिशत है। अनुपस्थित कार्मिको पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
2024-12-11
3klgct
b8yxv9
zf08d5
zde3rh
q10gty
ium0h9