पटवार संघ, कोटपूतली के चुनाव संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान पटवार संघ के निर्देश पर पटवार संघ, कोटपूतली उप शाखा के चुनाव शनिवार को कराए गए। राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष लेखराज गुर्जर ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह के निर्देशन में संघ के चुनाव सर्वसम्मति से कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह लताला को चुना गया। वहीं, कैलाशचंद जाट उपाध्यक्ष, नरेश कुमार यादव महामंत्री, राजेश कुमार कसाना संयुक्त मंत्री, मनोज कुम्हार संगठन मंत्री, परमानंद स्वामी कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए। अंत में सभी पटवारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
7x0k9n
6q64ya
kdp1a2
dhkwpt
6w9u30
dw3ldt
379ohy
augecq