कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अवैध खनन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर ने बुचारा खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर खनन संबंधी विभिन्न गतिविधियों और अवैध खनन रोकथाम के लिए किए इंतजामों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बुचारा क्षेत्र में मिट्टी की ढेरियां पाई गई। जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र में भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध खनन रोकने के लिए आरएसी का स्थाई जाब्ता तैनात करने, प्रभावी कार्रवाई के लिए ड्रोन से निरीक्षण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि जो लोग अवैध माइनिंग में लिप्त हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा निरंतर रात्रि गश्त भी किया जाए। कलेक्टर ने इंटरनल मुखबिरों की नियुक्ति कर उन लोगों की भी पहचान करने के निर्देश दिए, जो अवैध खनन की कार्रवाई से पहले ही कार्रवाई की सूचना अवैध खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों को दे देते हैं। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि अवैध खनन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगा। उपखंड स्तर पर इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है और औचक निरीक्षण कर अवैध खनन रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है।
2024-02-01