कोटपूतली प्रवास के दौरान अधिकारियों को दिए योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने शहर के होटल दीवान रिजेंसी में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, सीमन, खुरपका-मुंहपका टीकाकरण एवं मोबाइल वेटनरी वाहन योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने एवं सभी पशु चिकित्सा संस्थानों को समय पर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही, संस्था प्रभारियों को योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर बल देने को कहा। बैठक में विभाग के उप निदेशक डा.हरीश कुमार, डा.कैलाश शर्मा, डा.राकेश यादव, डा.लेखराज नरवाल, डा.विजयपाल सिंह, डा.विक्रम सिंह गुर्जर, डा.नीरज सुरेडिय़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी लोगों ने मंत्री कुमावत का स्वागत किया और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।