कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के तहत 25 नवम्बर को जिले की 4 विधानसभाओं में मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक किया जा सकेगा। इस प्रकार लगातार 11 घंटे मतदान होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार सौरभ सिंह ने बताया कि ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदान तिथि 25 नवम्बर 2023 को विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में प्रात: 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न संचार माध्यमों और स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी मतदाताओं को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मुकुट सिंह ने मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे मतदान तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अधिकतम मतदान करें। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के ईएलसी के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सोशल मीडिया के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी मतदान तिथि की व्यापक जानकारी मतदाताओं को दी जाए। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी अधिकतम मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरुक किया जाए।
2023-11-03