कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सांगटेड़ा ग्राम स्थित पीली जोहड़ में मंगलवार को भाजपा उत्तर मण्डल की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों व राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल ने आगन्तुकों का स्वागत किया। बैठक में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल रावत, विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा, विस्तारक मोहरसिंह, संयोजक विक्रम सिंह तंवर, उत्तर मंडल अध्यक्ष रमेश रावत, नगर अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, दिनेश कमांडेट, उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र रहीसा, एडवोकेट विकास जांगल व महेन्द्र गुर्जर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन चेतराम रावत ने किया।
2023-10-31
ibhhvn
5wq83t
njxz8o
81nt78