कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विशाल भारत के एकीकरण के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में है। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे इंसान थे, जिन्होंने छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक करके भारत में सम्मलित किया। यह बात जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को समरसता व एकता बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई और राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रंजीता शर्मा, एडीएम योगेश कुमार डागुर, प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास सैनी, बाबूलाल मीणा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रतिराम, जगदीश मीणा ऑफिस कानूनगो राजकुमार, वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र, एश्वर्य शर्मा, महेशचंद, सतीश कुमार, रामचंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।
एलबीएस पीजी कॉलेज में भी हुआ कार्यक्रम
राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। प्राचार्य डा.सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डा.उर्मिल महलावत, प्रो.सुरेश कुमार यादव, रामपाल मीणा, प्रो.शीशराम यादव, प्रो.भरतलाल मीणा, डा.सत्यवीर सिंह, डा.बाबूलाल मीणा, देशराज यादव, कपूरचंद वर्मा, अशोक कुमार छाछिया, अशोक सिंह सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Share :