डीएम कल्पना अग्रवाल ने दिए हर मोर्चे पर सतर्कता बरतने के निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपदा प्रबंधन, जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं और आधारभूत सेवाओं की विभागवार समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपदा या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां रखी जाएं। उन्होंने संवेदनशील स्थानों की पहचान कर संसाधनों को सूचीबद्ध करने व समय पर उपयोग के लिए तैयार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी कार्यालयों तथा मनरेगा कार्यस्थलों पर छाया, बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सडक़ों को समय पर दुरुस्त करने, हीट वेव और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रचुर मात्रा में दवाइयों के भंडारण के निर्देश भी दिए गए। नगर परिषद आयुक्त को नियमित सफाई और निगरानी व्यवस्था के लिए संबंधित कर्मियों को पाबंद करने के लिए कहा गया। जनसुनवाई, रात्रि चौपाल और फील्ड विजिट के माध्यम से आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनने व समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने पूर्व बैठकों के निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल व जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरुप बजट घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करें। बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
gsvfvk
q8p83p
pg0tls
obcygn
7xagej
7xagej
6qordy